Dani Data App Real Or Fake: दानी डाटा ऐप कंपनी लोगो का पैसा खाकर अब बाजार से भाग चुकी है जिन लोगो ने भी शेयर करके या इन्वेस्ट करके उससे पैसे कमाने के सपने देखें उन सबके पैसे अब अटक चुके है।
Play Store पर App बनाकर लूटा लोगो का पैसा
स्कैमर ने पहले तो गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐप बनाया और कुछ दिनों पहले टेलीग्राम पर एक चैनल भी बनाया जहां वो लोगो की समस्याओं का हल किया करते थे लेकिन अब प्ले स्टोर से ऐप और टेलीग्राम से चैनल दोनो ही डिलीट हो चुके है।
कैसे काम करता है फ्रॉड
- सबसे पहले किसी शोसल इंफ्लुएंसर से ये अपने ऐप का प्रमोशन करवाती है उसके बाद लोगो इसे डाउनलोड करते है।
- फिर कंपनिया रेफर का लोभ देकर अन्य ग्राहकों से ऐप डाउनलोड करवाती है क्योंकि रेफर करने का पैसा मिलता है।
- इसके बाद जब लोग इन्वेस्ट करने लग जाते है तो ये कुछ दिन तक तो लोगो को पैसा वापिस देती है फिर एकदम से गायब हो जाती है।
फ्रॉड से बचने के लिए क्या करें?
- सबसे पहले तो आपको पैसे कमाने के लालच में प्ले स्टोर से किसी भी एप्स को डाउनलोड नहीं करना चाहिए।
- आप जो भी ऐप डाउनलोड करें उससे पहले उसकी ऑनलाइन रिव्यू अच्छे से जांच लें और यह भी जांच लें कि वो रिव्यू पैसे देकर नहीं बनवाए गए हैं।
- किसी भी ऐप के पीछे होने वाली बड़ी कंपनी का हाथ है तो आप उस बात पर भरोसा कर सकते हैं लेकिन उससे पहले आपको कंपनी के मैनेजमेंट के बारे में देखना चाहिए।
- ऐसी किसी भी ऐप में ई केवाईसी ना करें जिसमें आपको जानकारी लीक होने का खतरा है।
यह भी पढ़े
- UK Board Result 2022: उत्तराखंड 10वीं बोर्ड परिणाम देखने का Direct Link Name Wise
- RBSE 12th Arts Result 2022: 6 जून को जारी होगा परिणाम ऐसे कर सकेंगे Check | RBSE Board 12th Arts Result 2022 Name Or Roll Number Wise Download In Hindi
- Himanshu Pandey Biography: एक ड्राइवर के बेटे ने किया UPSC CDS 2 परीक्षा में टॉप
- Gujarat 10th Result 2022: कल जारी होगा GSEB 10वीं का परिणाम ऐसे करें चेक?