Barabati Stadium Cuttack Odisha Pitch Report In Hindi Ind vs SA 2nd T20 2022: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का दूसरा टी20 बाराबती स्टेडियम कटक में 12 जून 2022 को शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
बाराबाती स्टेडियम Today India Vs South Africa Match Pitch Report In Hindi
- बाराबाती स्टेडियम में अबतक कुल 19 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 11 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है।
- पिच में बल्लेबाजों को मदद मिलती है और बड़े स्कोर आसानी से बनाए जा सकते हैं।
- कटक का यह मैदान भारतीय टीम के लिए उन का गढ़ माना जाता है क्योंकि यहां ज्यादातर मैच भारतीय टीम ही जीतती है।
- कटक के मैदान में बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही समान रूप से मदद मिलती है कई मुकाबले हाई स्कोरर रहते हैं और वहीं कई मुकाबलों में टीमें शतक का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती।
कटक में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले का मौसम (weather)
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी-20 मैच में बाराबाती स्टेडियम कटक मैं 12 जून 2022 को मौसम साफ रहने की आशंका है।
यह भी पढ़े
- IPL 2022: RCB vs GT वानखेड़े स्टेडियम Pitch Report In Hindi Today IPL Match
- IPL 2022: RR vs DC Pitch Report, मौसम और फैंटेसी प्रिडिक्शन Head To Head Records In Hindi