आर प्रेमदासा स्टेडियम पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स और मौसम का हाल | R. Premadasa Stadium Pitch Report, Records & Weather Forecast In Hindi

R. Premadasa Stadium Pitch Report & Records Today Match Live Weather Forecast In Hindi: आर प्रेमदासा स्टेडियम में Asia Cup 2023 के बहुत सारे मैच खेले जानें है जिनके लिए आपकी इस मैदान की पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल के साथ रिकॉर्ड्स का भी पता चलेगा। एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलम्बो में 17 सितम्बर 2023 को खेला जायेगा |

वही पिछले मैच में और इसी स्टेडियम में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया | पाकिस्तान सुपर 4 अंक तालिका में सबसे नीचे स्थान पर रही |

R. Premadasa Stadium Colombo Today Match Pitch Report In Hindi

  • आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर उछाल थोड़ा कम होता है।
  • अगर बल्लेबाजी की बात की जाये तो उतना आसान नहीं है इस पिच पर राण बनाना |
  • यहां औसत ओडीई स्कोर 267 रन है जो वर्तमान की स्थिति देखते हुए काफी कम है।
  • जो बल्लेबाज शुरुआत में रुककर खेलेगा वह अच्छा स्कोर कर सकता है।
  • स्पिनर के लिए आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बहुत अच्छी है | बॉल थोड़ा रुककर आती है तो बल्लेबाज को परेशान कर देती है |

R. Premadasa Stadium Today Match Weather Report In Hindi

  • आज के मैच में आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलम्बो की पिच पर बारिश की 80 प्रतिशत संभावना है |
  • यहां बारिश संभावना होती है और साथ हवाएं बहुत तेज चलती है।
  • 17 सितम्बर 2023 को एशिया कप के फाइनल मैच में बादलों का संकट बना रहेगा | ऐसे में टॉस और मैच थोड़ा देर से शुरू हो सकता है |

R. Premadasa Stadium Colombo Ground Records In Hindi

  • आर प्रेमदासा स्टेडियम के मैदान में 158 ODI मैचों में से 86 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीतें है।
  • इस स्टेडियम का दूसरा नाम खेतेरामा क्रिकेट स्टेडियम (Khettarama Cricket Stadium) है।

Asia Cup 2023 में R. Premadasa Stadium की Pitch पर होने वाले Match

टीम का नामDate/Time
India Vs Srilanka17th September 2023/ 15:00 IST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *