हमेशा ही डॉलर की वैल्यू रुपए से ज्यादा रही है लेकिन यदि ₹1 बराबर एक डॉलर हो जाए तो क्या होगा उससे हमारा काम आसान होगा या ये दौर हमारे लिए कठिन होगा आइए जानते है पूरी जानकारी।
फायदा
रुपया और डॉलर के बराबर होते ही विदेशों में आपके लिए छुट्टियां मनाना बहुत ही ज्यादा सस्ता हो जाएगा।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी कमी आयेगी क्योंकि इनकी कीमत भी हम दूसरे देश को डॉलर में ही देते है।
इंपोर्टेड आइटम यानी घड़ियां और आईफोन आदि सस्ते हो जायेंगे।
नुकसान
बाहर की कंपनियां भारत में निवेश करना कम कर देंगी जिसकी वजह से हमारे विकास की रफ्तार में कमी आयेगी।
जिन कंपनियों ने भारत में निवेश कर रखा है वह अपना निवेश धीरे-धीरे निकालने की जिसकी वजह से लोगों की नौकरियां खतरे में आएंगी।
अंत में सबसे बड़ी बात महंगाई भी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी और हमारा जीना मुश्किल हो सकता है।
आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लें जिससे आपक सामान्य ज्ञान बढ़ेगा।
यह भी पढ़े
- Smartphone के Front Camera के Mega Pixels हमेशा मोबाइल के Rear Camera से कम क्यों होते है? | Amazing Facts In Hindi
- Students को टॉपर बना सकती है ये आदतें | Motivation For Students & Competition Exam In Hindi 2022
- Agnipath Scheme Explained: सही या गलत क्यों इसका विरोध कर रहे हैं Students