Ganga Dussehra 2022 Date
गंगा दशहरा हिंदू महीनों के अनुसार हर वर्ष ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को मनाया जाता है जो इस बार 9 जून को है। हिंदू पुराणों के अनुसार माना जाता है की इस दिन मां गंगा धरती पर आई थी।
गंगा दशहरा के दिन क्या करें?
इस दिन अगर आप हिंदू धर्म की प्रसिद्ध नदी मां गंगा में डुबकी लगाते है तो आपको 10 प्रकार के पापो से मुक्ति मिलती है।
यदि आपके पास गंगा का घाट नहीं है और आप फिर भी गंगा स्नान करना चाहते हैं तो आपके घर में यदि गंगाजल है तो उसे किसी बाल्टी के पानी में मिलाकर उससे स्नान कर सकते हैं।
कई भक्त इस दिन दान पुण्य, उपवास और आरती भी करते है और हर्षोल्लास के साथ भजन कीर्तन करते है।
पापों के प्रकार
- 3 कायिक
- 4 वाचिक
- 3 मानसिक
गंगा दशहरा का महत्व | importance of ganga dussehra in hindi
- हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व है जिनमे से कुछ प्रमुख नीचे बताए गए है।
- हिंदू धर्म ग्रंथो के अनुसार गंगा मां के धरती पर आने से भागीरथी के पूर्वजों का जैसे उद्धार हुआ था वैसे ही आपका भी इस दिन गंगा स्नान करने से उद्धार होगा।
गंगा दशहरा का इतिहास | History of Ganga Dussehra in Hindi
- ऐसा माना जाता है की गंगा मां धरती पर आने से पहले स्वर्ग लोग का हिस्सा थी।
- हिंदू धर्म पुराणों के अनुसार मां गंगा का धरती पर अवतरण ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को हुआ था जिस वजह से प्रत्येक वर्ष गंगा दशहरा मनाया जाता है। दशमी के दिन होने के कारण इसे दशहरा कहा जाता है।
गंगा दशहरा के दिन ध्यान देने योग्य बातें
- आप अपनी इच्छा और आस्था अनुसार कभी भी गंगा स्नान कर सकते हैं लेकिन आपका मन शुद्ध रहना चाहिए।
- गंगा स्नान का शुभ समय: गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान का शुभ समय सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक रहेगा।
यह भी पढ़े
- Dani Data App: लोगो का पैसा खाकर भागी ये कंपनी कही आपने तो नही किया Investment
- UK Board Result 2022: उत्तराखंड 10वीं बोर्ड परिणाम देखने का Direct Link Name Wise
- Himanshu Pandey Biography: एक ड्राइवर के बेटे ने किया UPSC CDS 2 परीक्षा में टॉप
- Gujarat 10th Result 2022: कल जारी होगा GSEB 10वीं का परिणाम ऐसे करें चेक?
- Samrat Prithviraj Review In Hindi: सम्राट पृथ्वीराज फिल्म समीक्षा अक्षय कुमार नही कर पाए सही एक्टिंग