राजस्थान के ट्रक ड्राइवर के बेटे पवन कुमार कुमावत ने यूपीएससी परीक्षा 2021 को पास कर लिया है और आईएएस अधिकारी बन गए हैं।
पवन कुमार कुमावत ने यूपीएससी परीक्षा में 551 वीं रैंक हासिल कर अपने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।
2006 में आईएएस बने रिक्शा चालक के बेटे से हुए प्रभावित
जब साल 2006 की यूपीएससी परीक्षा में रिक्शा चालक के बेटे ने आईएएस की परीक्षा पास की तो पवन कुमार ने सोचा की एक रिक्शा चालक का बेटा आईएएस बन सकता है तो एक ट्रक ड्राइवर का क्यों नहीं?
तीसरे प्रयास में मिली सफलता
पवन कुमार कुमावत अपनी पहली दो अटेंप्ट में आईएएस की परीक्षा पास करने में सफल रहे लेकिन तीसरे अटेंप्ट में में सफलता मिली।
तैयारी कराने के लिए लिया कर्ज
पवन कुमार कुमावत के पिता रामेश्वर लाल साल 2003 से ट्रक चलाने लगे लेकिन उनका वेतन इतना कम था की वे अपने बेटे को आईएएस की शिक्षा और कोचिंग कराने में सक्षम नहीं थे इसीलिए उन्होंने उनकी पढ़ाई के लिए लोन लेना सही समझा।
लालटेन की रोशनी में करते थे पढ़ाई
जब उन्होंने अपनी आईएस की तैयारी प्रारंभ की तो उनके घरों में बिजली कनेक्शन नहीं था इसी कारण उन्हें अपनी पढ़ाई लालटेन की रोशनी में करनी पड़ती थी इससे आप उनकी कठिन परिस्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं।
यह भी पढ़े
- Shruti Sharma UPSC Topper Biography: जानें श्रुति शर्मा आईएएस का पूरा जीवन परिचय
- Gamini Singla: गामिनी सिंगला कौन हैं? जिन्हे मिला UPSC में Rank 3
- IAS Pooja Singhal Biography: जानें क्यों पड़ी है इनके पीछे ED