सम्राट पृथ्वीराज 2022 में रिलीज हुई एक हिस्टोरिकल फिल्म है जिसमे भारत के अंतिम हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में बताया गया है।
इस फिल्म के लेखक और डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी है जिन्होंने अक्षय कुमार के रोल पर खास काम नही किया है। उन्होंने चंदबरदाई द्वारा लिखित पृथ्वीराज रासो से यह बनाया है।
इसमें मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार के साथ चंदबरदाई का रोल सोनू सूद ने और संयोगिता का रोल मिस वर्ल्ड रह चुकी मानुषी छिल्लर ने निभाया है।
संजय दत्त ने अपना गौरी का किरदार काफी अच्छे से निभाया है जिसकी सभी लोग तारीफ भी कर रहे है।
सम्राट पृथ्वीराज मूवी 2022 की कहानी
कहानी की शुरुआत एक हमले से होती है वही हमला जो मोहम्मद गौरी ने राजपूत सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर किया था।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान वही शासक जिनकी बहादुरी के किस्से आपने अपने दादा दादी से जरूर सुने होंगे। ये दिल्ली आखिरी हिंदू सम्राट भी थे।
और इस कहानी में बस राजपूत राजा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में ही नहीं बताया गया कहानी को मजबूत बनाती है संयोगिता और पृथ्वीराज की जोड़ी।
संयोगिता जिन्होंने बिना एक भी बार देखे सम्राट पृथ्वीराज को अपना पति मान लिया था। और सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने भी संयोगिता का प्यार स्वीकार कर लिया।
जब भी सम्राट पृथ्वीराज चौहान का नाम लिया जाता है तो उनकी कहानी राज कवि चंदबरदाई के बिना कभी पूरी नही हो सकती जिनमे भविष्य का अनुमान लगाने की एक अद्भुत क्षमता थी।
क्लाइमैक्स में आपको सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में जो भी आपने सुना है आपको देखने को मिलेगा।
सम्राट पृथ्वीराज मूवी रिव्यू इन हिंदी
फिल्म को संजय दत्त ने अपनी एक्टिंग और किरदार से मजेदार बनाने की कोशिश की है।
लेकिन सोनू सूद का कैरेक्टर फिल्म के कई सारे स्पॉयलर पहले ही दे देते है जिससे हिस्टोरिकल फिल्म का सारा मजा खराब हो सकता है।
फिल्म में गानों को अच्छे ढंग से जोड़ा गया है और इन तीनों चीजों के अलावा यह फिल्म एकदम मामूली नजर आती है।
अक्षय कुमार की आवाज में सम्राट वाली ताकत नहीं है और डायलॉग बोलने का तरीका बिलकुल ठंडा है। और उन्होंने ट्रांसफोमेशन भी नही किया है उनकी नकली मूंछें सभी को साफ नज़र आती है।
राजपूत राजाओं की पहचान उनकी 6 फुट की मूंछों से की जाती है वही अक्षय कुमार ठीक से नही कर पाए।
ज्यादा लड़ाई वाले सीन नहीं दिखाए गए है और फिल्म का मजा किरकिरा किया गया है और फिल्म में जो बाहुबली की तरह वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया जैसा ही इस फिल्म में किया जाना चाहिए था जो मिसिंग है।
Samrat Prithviraj Movie Download 2022 Telegram
सम्राट पृथ्वीराज मूवी ट्रेलर
सम्राट पृथ्वीराज फिल्म का बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सम्राट पृथ्वीराज फिल्म लगभग 300 करोड रुपए के बजट में बनकर तैयार हुई है। लेकिन इस फिल्म की ओपनिंग खास नहीं रही और फिल्म ने पहले दिन मात्र 13 करोड़ रुपए कमाए।
यह भी पढ़े
- Major Movie Review In Hindi: मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की सच्ची घटना पर बनी फिल्म
- bhool bhulaiyaa 2 Movie Download: फिल्म हुई लीक Telegram, FilmyZilla, Tamilrockers, Pagalworld, Filmywap सभी जगह
- Dhaakad Movie Download: लीक हुई कंगना रनौत की धाकड़ फिल्म Telegram, Tamilrockers, FilmyZilla, Filmywap, Mp4Movies, Filmyhit, Filmymeet, Cool Movies पर मिली कॉपी
- Salaar Hindi Dubbed Movie Download: लीक हुई प्रभास की सालार करें डाउनलोड
- जयेशभाई जोरदार मूवी रिव्यू, स्टार कास्ट, रिलीज डेट और डाउनलोड | Jayeshbhai Jordaar Movie Review, Star Cast, Release Date, Budget, Box Office Collection, Download In Hindi