कांग्रेस के नेता प्रमोद कृष्णम हाल ही में अयोध्या में राम लला और हनुमानगढ़ी के दर्शन के लिए पहुंचे थे उनके साथ कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी पहुंचे।
वहां पहुंचकर प्रमोद कृष्णम ने कहा की ज्ञानवापी का मुद्दा आस्था और भारत की जनभावनाओं से जुड़ा हुआ है और वर्तमान में हाईकोर्ट में विचाराधीन है। लेकिन सवाल ये है की शिवलिंग को अबतक क्यों छिपाया गया और किसने छिपाया।
प्रमोद कृष्णम यहीं नहीं रुके और उन्होंने आगे कहा की प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं है हाईकोर्ट का जो भी आदेश होगा हमें मान्य होगा।
उन्होंने आगे कहा की ताजमहल और कुतुब मीनार भारत सरकार के अधीन है और किसी भी धर्म से जुड़े हुए नही है। ऐसे में भारत सरकार को ताजमहल और कुतुब मीनार हिंदुओ को सौंप देने चाहिए।
क्या आप कांग्रेस नेता के इस बयान से खुश है अगर हां तो फेसबुक और सभी जगह इसे शेयर करके लोगो तक पहुंचाए कांग्रेस भी हिंदुओं की आवाज उठाने लग गई है।
यह भी पढ़े
- Pandit Shivkumar Sharma Biography & Death: आज हो गया संतूर के बादशाह का निधन
- IAS Pooja Singhal Biography: जानें क्यों पड़ी है इनके पीछे ED
- Chandauli News: युवती से रेप और मारपीट से हत्या का आरोप यूपी पुलिस पर जाने पूरी ख़बर Video के साथ
- Priyanka Pandit Viral MMS Video Leaked – लोगो ने यूट्यूब पर देखा और Download किया
- कौन है Supriya Jatav जिन्होंने Us Open Karate Championship में दो मेडल जीत देश का नाम रोशन किया