दिल्ली विश्वविद्यालय हिंदू कॉलेज के प्रोफेसर रतन लाल को ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर आपत्ति जनक पोस्ट करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने के जुर्म में कल रात गिरफ्तार कर लिया गया।
उसके बाद से ही फेसबुक पर ये ख़बर वायरल की जा रही है की प्रोफेसर रतन लाल जेल से आते ही हिंदू धर्म से बौद्ध धर्म में परिवर्तन हो जायेंगे। आप नीचे दो स्क्रीनशॉट देख सकते है और बाद में हैं आपको इन पोस्ट की सच्चाई बताने जा रहे है।
डॉ. रतनलाल की गिरफ़्तारी का केस क्या है?
बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे में एक पत्थर की आकृति मिली। कुछ लोगों ने उसे शिवलिंग मान लिया। जिनकी मस्जिद है उन्होंने कहा फ़व्वारा है।
प्राचीन भारत के इतिहासकार डॉ. रतनलाल इसे इतिहास के नज़रिए से देखते हैं। का इतिहासबोध उन्हें ये मानने नहीं देता कि ये शिवलिंग है। वे इसकी बनावट पर सवाल उठाते हैं। कहते हैं कि ये पूरा शिवलिंग जैसा तो नहीं दिखता।
इससे एक सवर्ण हिंदू की भावनाएँ आहत हो जाती हैं और उनकी भावनाओं की तुष्टि के लिए दिल्ली पुलिस रतनलाल को दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर्स बंगले से रात में गिरफ्तार कर लेती है।
बस, इतनी-सी बात है। #Release ProfRatanlal
मैं रतनलाल, आज बाबासाहब को साक्षी मान कर ये प्रतिज्ञा लेता हूं की, जेल से बहार आने के बाद धर्म परिवर्तन करूंगा, मनुस्मृति दहन करने के बाद बुद्ध धम्म की दीक्षा लूंगा।
आज तक किसी SC ST पर SC ST एक्ट नहीं लगा।
आज तक किसी मुस्लिम पर मुस्लिम धर्म की भावनाएं आहत करने का केस नहीं बना।
फिर अगर मैं हिन्दू हूं तो मुझपर हिन्दू धर्म को आहत करने का केस कैसे दर्ज हो गया।
सबसे बड़ी बात जो पत्थर अभी तक फब्बारा है या लिंग ये ही साबित नहीं हुआ तो उस पत्थर की वजह से केस किस आधार पर दर्ज किया। मैं होली भी बनाता हूं दीवाली भी, हिन्दुओ की हर खुशी में शामिल हुआ हूं पर आज हिंदुओं ने मेरी आँखें खोल दी, किसी हिन्दू संगठन ने मुझपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ नहीं बोला आज हिंदुओं ने मुझे एहसास करा दिया मैं हिन्दू नहीं हूं।
मेरे सहयोगी मेरे साथियों को खुला आमंत्रण है धर्म परिवर्तन वाले दिन जंतर मंतर आए और इस ऐतिहासिक दिन के साक्षी बने।
जय भीम, बुद्धम शरणम गच्छामी।
Fact Check
- जब हमने प्रोफेसर रतन लाल के फेसबुक अकाउंट पर इस पोस्ट को देखा तो ऐसी कोई पोस्ट हमें नहीं मिली।
- यह द लॉजिकल मुस्लिम में जो दावा किया जा रहा है उसमे कोई लॉजिक नही है। यह ख़बर अभी तक तो बिल्कुल झूठी है।
- ना ही कोई बड़े न्यूज चैनल और साइट्स ने इस खबर को दिखाया है तो आप इसे झूठ ही माने।
यह भी पढ़े
- पंचायत CEO अनुराधा अग्रवाल का Video हुआ Viral अमिताभ बच्चन के साथ खेल चुकी है KBC
- निकाह के बाद पति के साथ देवर और एक रिश्तेदार करते थे गैंग रेप
- Lakhimpur Kheri: पड़ोसी की खेलने आई बच्ची से 60 साल के बुजुर्ग ने किया दुष्कर्म
- Chetna Raj: सर्जरी कराने से बिगड़े हालात मात्र 21 साल की उम्र में हुआ इस एक्ट्रेस का निधन
- कांग्रेस नेता ने कहा ‘हिंदुओं को ताजमहल और कुतुब मीनार सौपें भारत सरकार – प्रमोद कृष्णम