आप सभी ने देखा होगा कि हमारे मोबाइल स्मार्टफोन में पीछे का कैमरा हमेशा आगे के कैमरे से ज्यादा मेगापिक्सल का होता है लेकिन कभी आपने सोचने की कोशिश की है कि ऐसा क्यों होता है अगर नहीं तो आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं।
Pixels किसी भी फोटो का वह छोटा सा एलिमेंट है जिससे वह फोटो मिलकर बनी होती है। भारत में ज्यादातर लोग सोचते हैं कि ज्यादा मेगापिक्सल का अर्थ है ज्यादा अच्छी पिक्चर क्वालिटी लेकिन यह नहीं होता।
ज्यादा मेगापिक्सल का अर्थ है कीजिए गए फोटो की क्रॉप या जूमिंग की क्वालिटी में ही अंतर आता है। और हम पीछे के कैमरे का इस्तेमाल दूर के फोटो लेने के लिए करते हैं और सामने के कैमरे का इस्तेमाल पास के फोटो लेने के लिए करते हैं। तो सामने से ली हुई फोटो को कोई क्यों जूम करेगा।
तो आज हमने जाना कि स्मार्टफोन के कैमरे में मेगापिक्सल पिछले कैमरे में ज्यादा क्यों होता है और सामने वाले कैमरे में कम क्यों होता है।
यह भी पढ़े
- टी ओ डी क्या है? Army की तैयारी कर रहे युवा क्यों इसका विरोध कर रहे हैं जानें TOD की Full Form
- Vicks Vaporub अमेरिका और यूरोप में बन लेकिन भारत में बिक रहा जाने क्यों?
- Nain Ta Heere (Ringtone) Mp3 Download | JugJugg Jeeyo | Varun, Kiara | Vishal S | Guru Randhawa, Asees K | Bhushan K