एपीजे अब्दुल कलाम, होमी जहांगीर भाभा की तरह ही नंबी नारायणन भी भारत एक बहुत बड़े वैज्ञानिक है जिन्होंने विकास इंजन का आविष्कार किया लेकिन उन्हे प्रसिद्धि अपने झूठे देशद्रोह के केस के कारण मिली।
इनपर 1994 में देशद्रोह का झूठा केस लगा दिया गया जिसके कारण इनका और इनके परिवार का जीना हराम हो गया लोग इन्हें मंदिर में नही जाने देते थे और अगर कही जाते थे तो ऑटो रिक्शा वाले इन्हे रास्ते में ही उतार देते थे।
तब इनका परिवार भी लोगो के तानों से दुखी हो गया था और उनके परिवार वालों ने नाम्बी नारायणन को कहा की अगर आप ये केस छोड़कर आत्महत्या करते है या ये केस बीच में ही छोड़ देते है तो हम चैन से जी नही पाएंगे और जिंदगी भर हमारे माथे पर जासूस के परिवार का होने का आरोप लगेगा।
आज हम एक ऐसे देशभक्त की कहानी जानेंगे जिन्हे सरकार, पुलिस और विदेशी ताकतों ने देशद्रोही साबित करने में कसर नही छोड़ी लेकिन इन्होंने साल 2018 में केस जीता और सुप्रीम कोर्ट ने कहा की ये बिलकुल बेगुनाह है इनको कंपनसेशन के रूप में ₹50 लाख दिए गए और सुप्रीम कोर्ट ने कहा की इनको जिन्होंने फसाया है उनको पकड़ो।
इस लेख में आप नांबी नारायणन के बारे में इन सवालों का जवाब पाएंगे
- रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट फिल्म की कहानी और समीक्षा?
- नांबी नारायणन का संपूर्ण जीवन परिचय?
- इसरो में वरिष्ठ साइंटिस्ट नांबी नारायण पर जासूसी का आरोप क्यों लगा था?
- नम्बी नारायणन की गिरफ्तार किया गया लेकिन वे निर्दोष साबित हुए और कांग्रेस सीएम को क्यों इस्तीफा देना पड़ा?
- कैसे ISRO को NASA से भी बड़ा बनना चाहते थे नंबी नारायणन?
- Nambi Narayanan को पद्म भूषण क्यों मिला?
आपके हर उस सवाल का जवाब जो आप Dr. Nambi Narayanan के बारे में ढूंढ रहे है उसका जवाब इस पोस्ट में हम देने की कोशिश करेंगे।
मैने यूट्यूब से नंबी नारायणन के इंटरव्यू और आर माधवन के द्वारा उनके बारे में बताए गए तथ्य के साथ इंटरनेट भी उनके बारे में जानकारी जुटाई है जो आपको पसंद आएगी।
Nambi Narayanan Biography In Hindi | नंबी नारायणन जीवन परिचय
नंबी नारायणन इसरो के वैज्ञानिक थे और ये क्रायोजेनिक इंजन प्रोग्राम पर काम कर रहे थे। डीवीडी हाई स्कूल से नंबी नारायणन ने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।
नंबी नारायणन का परिवार बहुत ही गरीब था जब वह छोटी उम्र में थे तभी उनके पिताजी का देहांत हो गया और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके सर पर आ गई।
पूरा नाम (Full Name) | डॉ. नंबी नारायणन (Dr. S. Nambi Narayanan) |
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place) | 12 दिसंबर 1941, नागरकोइल (तमिलनाडु) |
पेशा (Profession) | एयरोस्पेस इंजीनियर |
पत्नी का नाम (Wife Name) | मीना नांबिक |
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) | मद्रास विश्वविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री |
बच्चे (Children) | शंकर कुमार नारायणन (Son), गीता अरूणन (Daughter) |
संपत्ति (Net Worth) | ₹1.5 करोड़ लगभग |
किताबें (Books) | 1. Ormakalude Bhramanapadham (2017) 2. Ready to Fire : How India and i Survived the ISRO Spy Case (2018) |
उम्र (Age) | 81 वर्ष |
नंबी नारायणन और डी शशि कुमार को किया गया गिरफ्तार
क्रायोजेनिक इंजन प्रोग्राम पर जब यह काम कर रहे थे तो विदेशी ताकतें नहीं चाहती थी कि भारत के पास यह तकनीक आए इसलिए उन्होंने नंबी नारायणन को फसाया और उनके ऊपर आरोप लगाया कि उन्होंने यह तकनीक पाकिस्तान को दी है। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप नंबी नारायणन के ऊपर लगाए गए जो बाद में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिए।
CIA का हाथ मानते है नंबी नारायणन
नंबी नारायणन अपनी गिरफ्तारी में अमेरिका की खुफिया इंटेलिजेंस एजेंसी सीआईए का हाथ मानते हैं।
रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट मूवी रिव्यू इन हिंदी | rocketry the nambi effect movie review in hindi
आर माधवन स्टार रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट मूवी का रिव्यू मेंस एक्सपी ने अपने यूट्यूब चैनल पर दिया है आप उसका वीडियो देख सकते है।
Dr. विवेक बिंद्रा द्वारा रोकेट्री: द नंबी इफेक्ट फिल्म पर लिया आर माधवन का इंटरव्यू
बिजनेस कोच डॉक्टर विवेक बिंद्रा ने रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट पर फिल्म एक्टर आर माधवन का इंटरव्यू लिया जिसमें उन्होंने एयरो स्पेस साइंटिस्ट नंबी नारायण के बारे में जानकारी जानने की कोशिश की जिसे आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।
मेरे अनुसार नंबी नारायणन
मेरे अनुसार नंबी नारायणन एक बहुत बड़े देशभक्त थे जिन्हे सरकार और पुलिस ने मिलकर लोगो के बीच बदनाम कर दिया जो धब्बा उनके सर से तो हट गया लेकिन अभी भी उसका दुख उन्हे है।
यह भी पढ़े
- Miss India 2022 winner Sini Shetty कौन है जानें इनका पूरा जीवन परिचय
- Ved Vyas Jayanti 2022 Date: कब है वेद व्यास जयंती जानें इसका इतिहास और महत्व
- Guru Purnima 2022 Date: कब और क्यों मनाया जाता है गुरु पूर्णिमा का त्योहार जानें इसका इतिहास और महत्व
- Nagaur Computer Center Viral Video Download: कंप्यूटर सीखने गई लड़कियों के न्यूड वीडियो बनाने का मामला
- Alia Bhatt Pregnant: रणबीर कपूर ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा Social Media पर लिखा Coming Soon साथ में जानें क्या रखने वाले है Baby का नाम