वीर महान जीवनी: यूपी के ट्रक ड्राइवर के बेटे से शुरू होकर रिंकू सिंह की WWE तक की कहानी

रिंकू सिंह राजपूत (Veer Mahan) एक भारतीय पेशेवर पहलवान और पूर्व बेसबॉल खिलाड़ी है जिन्होंने हाल ही में WWE रॉ में वीर महान रिंग नाम के साथ डेब्यू किया। इनको बचपन से ही खेलों का बहुत शौक है इसलिए उन्होंने बेसबॉल, भालाफेंक और WWE जैसे खेल के लिए और इन्हें सोशल मीडिया पर तिरंगा जी करते हुए भी देखा जा सकता है।

VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)
VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)

रिंकू सिंह राजपूत (वीर महान) जीवन परिचय | Rinku Singh Rajput Biography In Hindi

यूपी गोपीगंज के धौलपुर गांव में जन्मे रिंकू सिंह (वीर महान) के पिता एक ट्रक ड्राइवर थे लेकिन उन्होंने अपने बेटे के पंखों को उड़ान के लिए नहीं काटा।

VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)
VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)
पूरा नाम (Full Name)रिंकू सिंह राजपूत (Rinku Singh Rajpoot)
रिंग नाम वीर महान
जन्म तिथि और स्थान (Date Of Birth & Place)8 अगस्त 1988 गोपीगंज, उत्तर प्रदेश, भारत
लंबाई और वजन (Height and Weight)6 फिट 4 इंच (लंबाई)
125 किलोग्राम (वजन)
माता पिता का नाम (Parents Name)ब्रह्मदेन सिंह (Father),
VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)
VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)

भालाफेंक के भी है अच्छे खिलाड़ी

रिंकू सिंह जब छोटे थे तब उनके गांव के कुछ लोग भला देखते थे और रिंकू को वह भाला लाना पड़ता था लेकिन धीरे-धीरे रिंकू सिंह ने उनके भाले से प्रेक्टिस करना शुरू कर दिया और जब रिंकू (वीर महान) के पास भाला खरीदने तक के पैसे नहीं थे तब उन्होंने अपने पापा के ट्रक से (जिसपर उनके पापा ब्रह्मदेन सिंह ड्राइवर थे) एक रॉड निकाली और उसे पिघलाकर बांस में डाल दिया उसके बाद जो 5 किलो का भाला तैयार हुआ उससे रिंकू ने तैयारी शुरू कर दी बाद में उन्होंने भालाफेंक जूनियर नेशनल में पदक जीता था।

VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)
VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)

साल 2018 में छोड़ा बेसबॉल और WWE से जुड़े

रिंकू सिंह ने साल 2018 में बेसबॉल का खेल छोड़ दिया और रेसलिंग में हाथ आजमाने लगे जिसके साथ ही वे साल 2018 में ही पहली बार WWE से जुड़े। इन्होंने अपने पहले तीन मुकाबलों में दुनिया के बड़े बड़े रेसलरों को हराया जिनमे सैम समोथर्स, जैफ ब्रु्क्स और डामिनिक मिस्टीरियो जैसे नाम शामिल है। और आश्चर्य की बात ये है की उन्होंने इन खिलाड़ियों को हराने में 2 मिनट का समय भी नही लिया।

VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)
VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)

7 भाई बहनों के बड़ा परिवार का हिस्सा रिंकू सिंह

रिंकू सिंह साथ भाई बहनों के बड़े परिवार में सबसे छोटे है लेकिन उनके पिताजी ट्रक चलाते थे तो आप अंदाजा लगा सकते है की उनका पालन पोषण कितना मुश्किल रहा होगा। लेकिन अब घर के हालात ठीक है उनका सबसे बड़ा भाई वर्तमान में बीएसएफ में है और उनके एक भाई स्पोर्ट्स कोटे से रेलवे में काम करते है। और एक भाई भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे है।

VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)
VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)
VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)
VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)

श्री राम को आराध्य मानते है वीर महान

रिंकू सिंह उर्फ वीर महान भगवान श्रीराम को अपना आदर्श मानते हैं इसी कारण उनकी एक वहां पर आप भगवान श्रीराम का टैटू देख सकते हैं। यही नहीं वह सनातन धर्म से जुड़े वीडियो अपनी सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं।

VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)
VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)
VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)
VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)

हिंदू धर्म की प्रशंसा और भगवान शिव की पूजा

रिंकू सिंह हिंदू धर्म को मानने वाले है और भगवान शिव जी के बहुत बड़े भक्त है। उनके शरीर पर हमेशा आपको भगवा या काले कपड़े ही नजर आएंगे हिंदू सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए उनके माथे पर तिलक और कई बार रूद्राक्ष की माला भी उनके गले की शोभा बढ़ाती है।

VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)
VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)

2012 से है रिंकू शाकाहारी

जब उन्होंने अपने गांव भदोही में कुछ लोगो को मुर्गे को मारने के लिए उसके पीछे दौड़ता हुआ देखा तो उस दिन से ही उन्होंने कभी मांस ना खाने का प्रण ले लिया और वह 2012 से ही पूर्णत: शाकाहारी बन गए। हिंदू धर्म के अनुसार शाकाहार को अपनाना सही है और जो लोग कहते है की शाकाहार से शरीर नही बनता रिंकू ने उनको गलत साबित कर दिया।

VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)
VEER MAHAN (RINKU SINGH RAJPUT)

Latest News In Hindi

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वजन बढ़ाने का डाइट प्लान जिसे फॉलो करते ही बढ़ने लगेगा वजन हाइट बढ़ाने के लिए 6 बेस्ट एक्साइज अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस 2022: जानें इस दिन का इतिहास, महत्व और थीम Photo’s: Nayanthara And Vignesh Shivan’s Wedding Album Sidhu Moosewala का आखिरी Video इतनी गोलियां लगी थी😭😭 KGF में रॉकी भाई Yash की मां Real लाइफ में है इतनी Hot देखें Photos Mother’s Day 2022: मां के महत्व को समझाएंगी ये तस्वीरें RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022 करें डाउनलोड M.S. Dhoni: इन 14 फोटो से पता चलेगा कितने जमीन से जुड़े है एमएस धोनी और इस उम्र में करते है वर्कआउट Avneet Kaur: इन वायरल फोटोज की वजह से छाई हुई है अवनीत कौर इंटरनेट पर Urfi Javed News: देखे पिछले 10 हॉट फोटो LIC IPO आने से पहले आपको ये जरूरी बाते जान लेनी चाहिए