महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने अग्निपथ सैन्य योजना के विरोध के बीच अग्निवीरो को अपनी कंपनी में नियुक्त करने के लिए कहा है।
इन्होंने Twitter पर ट्वीट करके कहा की “अग्निपथ कार्यक्रम को लेकर हुई हिंसा से दुखी हूं। जब पिछले साल इस योजना की शुरुआत की गई थी, तो मैंने कहा था- और मैं दोहराता हूं- अग्निवीरों का अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा। महिंद्रा समूह ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है।”
वही लोगों ने उनके इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की आप उन्हें अपनी कंपनी में चौकीदार बनायेंगे।
वही एक यूजर ने लिखा की आपकी कंपनी में काम के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री चाहिए।
उसके बाद से ही अग्निपथ योजना को लेकर बहस छिड़ी हुई है।
यह भी पढ़े
- टी ओ डी क्या है? Army की तैयारी कर रहे युवा क्यों इसका विरोध कर रहे हैं जानें TOD की Full Form
- Agneepath Bharti Yojana 2022: नियम, शर्तें, वेतन और आवेदन तिथि