ई-अधिगम योजना, हरियाणा क्या है? और कैसे करें फ्री टैबलेट के लिए आवेदन | E-Adhigam Scheme, Haryana Apply Online Registration In Hindi

E-Adhigam Yojana 2022: हाल ही में हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए 3 लाख फ्री टैबलेट बांटने का ऐलान ई अधिगम योजना के तहत किया है।

  • यह लैपटॉप पर्सनलाइज्ड और अडैप्टिव लर्निंग सॉफ्टवेयर के साथ आएंगे जिनमे आपको डेली 2 जीबी इंटरनेट डाटा मुफ्त मिलेगा।
E-Adhigam Scheme Haryana 2022: eligibility criteria, list, free tablet, beneficiaries, helpline number, application form, official website, benefits, how to apply, documents, registration in Hindi
E-Adhigam Scheme Haryana 2022: eligibility criteria, list, free tablet, beneficiaries, helpline number, application form, official website, benefits, how to apply, documents, registration in Hindi

ई-अधिगम’ योजना 2022

योजना का नाम (Name Of Scheme)ई-अधिगम’ योजना 2022 (E-Learning Scheme 2022)
योजना की शुरुआत 5 मई 2022 खट्टर सरकार द्वारा
उद्देश्यछात्रों को कंप्यूटर शिक्षा देना
वितरण सामग्रीटैबलेट (Tablet)
साल 2022
राज्य हरियाणा

ई-अधिगम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents) और पात्रता (Eligibility)

  • ई-अधिगम योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले हरियाणा का नागरिक होना चाहिए।
  • और आपका बेटा या बेटी या आपके परिवार में कोई भी कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक पढ़ना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड और पिछली कक्षा की मार्कशीट भी होनी चाहिए।
  • मोबाइल नंबर और इसके साथ ही आपका स्कूल भी सरकारी होना चाहिए।
  • और एक पासपोर्ट साइज फोटो होने पर ही आप फ्री टैबलेट का लाभ उठा सकते है।

ई–अधिगम’ योजना के लिए आवेदन कैसे करें? | How To Apply For ‘E-Learning’ Scheme In Hindi

हरियाणा सरकार ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को फ्री टैबलेट देने जा रही है आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।

Official Website पर जाएं?

आपको सबसे पहले ई–अधिगम’ योजना 2022 हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

ई-अधिगम योजना पर क्लिक करें?

अब आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ई – अधिगम योजना 2022 हरियाणा लिखा दिखेगा उसपर क्लिक करें।

आवेदन पत्र भरें?

अब आप दिए गए आवेदन पत्र को अच्छी तरीके से भरें और एक स्लिप अपने पास रख लें।

दस्तावेज अपलोड करें?

अब आपको ई – अधिगम योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे जिनमे प्रमुख आधार कार्ड, राशन कार्ड, 9वीं, 10वीं और 11वीं की मार्कशीट के साथ माता पिता का आधारकार्ड भी मांगा जा सकता है।

सबमिट करें?

अब अपनी ही सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर सबमिट कर दें और अपनी आईडी और पासवर्ड के साथ एप्लिकेशन आईडी भी ले लें।

Free Tablet Status कैसे चेक करें?

अब आपको जो Application Number या लॉगिन आईडी मिलेगी जिससे आप अपने ई-अधिगम योजना के फ्री टैबलेट का स्टेट्स चेक कर सकते है।

हरियाणा E-Adhigam योजना के उद्देश्य

  • इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की फ्री टैबलेट दिया जायेगा जिससे बच्चो को मदद हो सकेगी।
  • बोर्ड परीक्षा के लिए बच्चों को तैयारी करने में आसानी होगी और वह टेबलेट में पढ़ाई कर सकेंगे
  • बच्चे क्या पता इंटरनेट की व्यवस्था ना कर पाए इसीलिए सरकार उन में 2GB डेली फ्री इंटरनेट की व्यवस्था भी करेगी।
  • नई शिक्षा नीति के अनुसार मनोहर लाल खट्टर सरकार बच्चों को आईटी क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहती है।
  • हरियाणा सरकार का इसके पीछे का उद्देश्य है कि गरीब बच्चों को टैबलेट बांट कर उनकी शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जाए और उन्हें पढ़ने के ज्यादा अवसर दिए जाएं।

Latest News In Hindi

हरियाणा ई-अधिगम योजना के बारे में आपके सभी सवालों के जवाब

E-Adhigam योजना की शुरआत कब और किसने द्वारा की गई?

अधिगम योजना की शुरुआत 5 मई 2022 को हरियाणा की बीजेपी सरकार द्वारा की गई। जिसके मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी घोषणा की।

ई-अधिगम योजना, हरियाणा का बजट कितना रखा गया है?

ई-अधिगम योजना के लिए हरियाणा सरकार ने ₹20 हजार करोड़ का लक्ष्य रखा है जिसके तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों को फ्री टैबलेट बांटे जाएंगे।

ई-अधिगम’ योजना 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)और हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) क्या है?

अभी हरियाणा ई-अधिगम योजना घोषणा की गई है इसलिए अभी तक हेल्पलाइन नंबर और आधिकारिक वेबसाइट जारी नही की गई है।

यह भी पढ़े

Related Posts

Agnipath Scheme: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने अग्निपथ योजना पर पीएम मोदी के क्या अपील की?

जब से भारत में अग्निपथ योजना की घोषणा की है तब से लेकर कई संगठन इसका विरोध कर रहे हैं साथ में विरोधी दल भी जुबानी जंग…

Agnipath Scheme Explained: सही या गलत क्यों इसका विरोध कर रहे हैं Students

आज हम सभी भारतीय सरकार द्वारा चलाई गई सैन्य योजना के बारे में बात करने जा रहे है और पूरे तरीके से इस योजना के बारे में…

अग्निपथ योजना पर आनंद महिंद्रा की ये बात किसी को अच्छी लगी तो किसी को बहुत चुभी

महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने अग्निपथ सैन्य योजना के विरोध के बीच अग्निवीरो को अपनी कंपनी में नियुक्त करने के लिए कहा है। इन्होंने Twitter…

Agneepath Bharti Yojana 2022: नियम, शर्तें, वेतन और आवेदन तिथि

Agneepath Bharti Yojana 2022: भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अग्निपथ भर्ती योजना चलाकर 10वीं और 12वीं पास महिला और पुरुषों को भारतीय सेना में भर्ती होने का मौका…

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2022 सभी जानकारी

Mukhyamantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana Rajasthan 2022: राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने यह योजना चलाई है जिसके तहत आप अगर राजस्थान के निवासी है तो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वजन बढ़ाने का डाइट प्लान जिसे फॉलो करते ही बढ़ने लगेगा वजन हाइट बढ़ाने के लिए 6 बेस्ट एक्साइज अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस 2022: जानें इस दिन का इतिहास, महत्व और थीम Photo’s: Nayanthara And Vignesh Shivan’s Wedding Album Sidhu Moosewala का आखिरी Video इतनी गोलियां लगी थी😭😭 KGF में रॉकी भाई Yash की मां Real लाइफ में है इतनी Hot देखें Photos Mother’s Day 2022: मां के महत्व को समझाएंगी ये तस्वीरें RRB NTPC CBT 2 Admit Card 2022 करें डाउनलोड M.S. Dhoni: इन 14 फोटो से पता चलेगा कितने जमीन से जुड़े है एमएस धोनी और इस उम्र में करते है वर्कआउट Avneet Kaur: इन वायरल फोटोज की वजह से छाई हुई है अवनीत कौर इंटरनेट पर Urfi Javed News: देखे पिछले 10 हॉट फोटो LIC IPO आने से पहले आपको ये जरूरी बाते जान लेनी चाहिए