जब से भारत में अग्निपथ योजना की घोषणा की है तब से लेकर कई संगठन इसका विरोध कर रहे हैं साथ में विरोधी दल भी जुबानी जंग से इस योजना का विरोध कर रहे हैं।
तमाम विरोधी दलों की तरह ही मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को भी अग्नीपथ योजना नहीं भाई है उन्होंने इस योजना को वापस लेने की अपील सरकार से की है।
मैं प्रधानमंत्री मोदी से हाथ जोड़ कर अपील करता हूं कि इस योजना को वापस लें। यह योजना नौजवानों के हित में नही है। यह योजना बताती है की सरकार और गांवों के बीच दूरी बढ़ रही है। मैं युवाओं से भी आग्रह करता हूं की प्रदर्शन करते वक्त हिंसा ना करें।
सत्यपाल मलिक राज्यपाल, मेघालय
इस योजना पर मलिक ने तंज कसते हुए कहा की जो मुख्यमंत्री ही वादा कर रहे है की वे नौकरियां देंगे उनका ही भरोसा नही की वे अगली बार मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं।
राज्यपाल मलिक ने यहां तक कहा कि सेना कि जो अधिकारी टीवी पर आकर सरकार का बचाव कर रहे हैं यह भी गलत है आपकी इस बारे में क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
यह भी पढ़े
- अग्निपथ योजना पर आनंद महिंद्रा की ये बात किसी को अच्छी लगी तो किसी को बहुत चुभी
- Agnipath Scheme Explained: सही या गलत क्यों इसका विरोध कर रहे हैं Students
- टी ओ डी क्या है? Army की तैयारी कर रहे युवा क्यों इसका विरोध कर रहे हैं जानें TOD की Full Form
- Agneepath Bharti Yojana 2022: नियम, शर्तें, वेतन और आवेदन तिथि