आस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एंड्र्यू साइमंड्स का आज 46 वर्ष की उम्र में कार दुर्घटना में मौत हो गई।
Andrew Symonds की Death टाउन्सविले में शनिवार को हुआ।
क्या है एंड्र्यू साइमंड्स और हरभजन सिंह विवाद मंकीगेट?
मंकीगेट प्रकरण के समय आप अंपायर का गलत निर्णय देख सकते है जो नीचे वीडियो में है एक ही मैच में अंपायर ने कम से कम 15 ऐसे निर्णय दिए जो गलत थे।
बात साल 2008 की है जब एक क्रिकेट मैच के दौरान आस्ट्रेलियाई टीम पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे।
उसी मैच में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्र्यू साइमंड्स को “मा की” कहा लेकिन एंड्र्यू साइमंड्स ने उसे मंकी सुन लिया और विवाद खड़ा हो गया।
मंकीगेट विवाद के समय सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह बैटिंग कर रहे थे और हरभजन सिंह अर्धशतक बना चुके थे।
यह भी पढ़े
- IPL 2022: रबाडा ने शिखर धवन को टांग लगाकर गिराया फिर मारी लात फैंस ने क्या कहा?
- CSK की हार से बदला पॉइंट्स टेबल ये टीमें भी जा सकती है प्लेऑफ में
- रविंद्र जडेजा को CSK ने पहले कप्तानी से हटाया बाद में आईपीएल से ही किया बाहर
- IPL 2022: CSK vs MI Pitch Report In Hindi आज के मैच की पिच रिपोर्ट वानखेड़े स्टेडियम