आईपीएल 2022 का सीजन लोगो के सिर पर खुमारी की तरह चढ़ा हुआ है वही खिलाड़ी भी एक दूसरे के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे है।
शिखर धवन जैसे खिलाड़ी इंटरटेनमेंट में कहा पीछे रह सकते है। उन्होंने कागिसों रबाड़ा के साथ मिलकर एक रील शेयर की जिसमे रबादा उनको लात मारते हुए नजर आ रहे है।
शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा की “बेज्जती करवा दी #omfo”
वहीं एक यूजर ने लिखा “ये शिखर ने सबको बिगाड़ कर रख दिया।
जबसे डाइवोर्स हुआ है बचपना आ गया है गब्बर में यह लिखा के प्रियतम नाम के एक यूजर ने।
शिखर आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है लोग उनके प्रदर्शन की तारीफ भी करते हुए नजर आए।
यह भी पढ़े
- CSK की हार से बदला पॉइंट्स टेबल ये टीमें भी जा सकती है प्लेऑफ में
- रविंद्र जडेजा को CSK ने पहले कप्तानी से हटाया बाद में आईपीएल से ही किया बाहर
- IPL 2022: CSK vs MI Pitch Report In Hindi आज के मैच की पिच रिपोर्ट वानखेड़े स्टेडियम
- IPL 2022: दिल्ली ने राजस्थान को हराया बटलर फैल मार्श पास जानें क्या रहा मैच का हाल
- IPL 2022: RR vs DC Pitch Report, मौसम और फैंटेसी प्रिडिक्शन Head To Head Records In Hindi