Matheesha Pathirana एक श्रीलंकाई क्रिकेट खिलाड़ी है जो इस बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे है। मथीशा पथिराना को लोग जूनियर मलिंगा के नाम से भी जानते है।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए सीएसके के मुकाबले में अपने कैरियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेकर चर्चा में आए। मथीशा पथिराना ने आईपीएल में पहली ही गेंद पर सुभमन गिल का विकेट लिया।
मथीशा पथिराना का पहला ही ओवर देखकर महेंद्र सिंह धोनी समझ गए ये गेंदबाज अच्छा करेगा इसलिए उन्होंने उनकी अगला ओवर करने के लिए 14वें ओवर का इंतजार करना पड़ा। उसके बाद उन्होंने आते ही दिग्गज बल्लेबाज हार्दिक पांड्या को भी पवेलियन चलता किया।
हालांकि सीएसके मैच हार गई लेकिन मथीशा पथिराना ने 3.1 ओवर में 7.58 की इकोनॉमी से 24 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए।
लसिथ मलिंगा के जैसा एक्शन होने के कारण मथीशा पथिराना को जूनियर मलिंगा भी कहा जाता है क्योंकि मलिंगा ने भी अपने अलग एक्शन से पहले ही छाप छोड़ दी थी।
यह भी पढ़े
- IPL 2022: रबाडा ने शिखर धवन को टांग लगाकर गिराया फिर मारी लात फैंस ने क्या कहा?
- CSK की हार से बदला पॉइंट्स टेबल ये टीमें भी जा सकती है प्लेऑफ में
- रविंद्र जडेजा को CSK ने पहले कप्तानी से हटाया बाद में आईपीएल से ही किया बाहर
- IPL 2022: CSK vs MI Pitch Report In Hindi आज के मैच की पिच रिपोर्ट वानखेड़े स्टेडियम
- IPL 2022: दिल्ली ने राजस्थान को हराया बटलर फैल मार्श पास जानें क्या रहा मैच का हाल