उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गैंगस्टर कन्हैया यादव के घर दबिश पर गई पुलिस पर मारपीट, हत्या और गलत काम करने का आरोप लगाया जा रहा है आप नीचे मृत पड़ी लड़की का वीडियो और उसकी बहन और भाई का वीडियो भी देख सकते है। और इस खबर के बारे में अबतक सभी जानकारी पा सकते है।
गूंजा यादव का क्या कहना है?
गूंजा यादव (मृत लड़की की बहन) :- करीब 40 पुलिसवाले आए और हम सब छत पर थे उसके बाद हमने गेट बंद करने की कोशिश की लेकिन वो ऊपर ही आ गए उसके बाद एक लेडीज पुलिस और एक जेंट्स पुलिस ने मुझे पकड़ लिया और मेरी बहन जब खुद को बचाने दूसरे कमरे में भागी तो और दरवाजा बंद कर लिया लेकिन फिर उसे गेट खोलकर मारा और फिर कुछ देर तक वो आवाज देती रही की गूंजा बचाओ और किसी को बुलाओ। मृत लड़की का नाम निशा यादव है (NBT HINDI के अनुसार)
लेकिन कुछ देर बाद कमरे से आवाज आना बंद हो गई उसके बाद एक कांस्टेबल नीचे गया और कुर्सी लेकर आया और जब हम देखने गए तो दीदी पंखे से लटकी हुई है।
युवती से किया रेप
समाजवादी पार्टी सरकार और पुलिस पर साध रही निशाना
समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा “ईश्वर के घर देर है अंधेर नहीं, जिस पुलिस को असीमित अधिकार देकर योगी जी सरकारी गुंडागर्दी करवा रहे हैं एक दिन वही पुलिस भस्मासुर बनकर भाजपाइयों को भी नहीं बक्शेगी, लोकतंत्र में मर्यादा, राजधर्म और शुचिता होती है, लेकिन इस भाजपा शासनकाल में सब खत्म हो चुका है, अत्यंत निंदनीय!”
दूसरे ट्वीट में लिखा ” शर्मनाक!यूपी पुलिस घर में घुसकर लूट करती है, यूपी पुलिस घर में घुसकर रेप करती है, यूपी पुलिस घर में घुसकर हत्या करती है, ये योगीराज भाजपा सरकार की पुलिस है, ये पुलिस नहीं हत्यारी पुलिस है, बहन बेटियों की रेपिस्ट पुलिस है, योगी जी के राज में पुलिस का तांडव अपने चरम पर है !
तीसरा ट्वीट “चंदौली के ग्राम मनराजपुर में हुई गुड़िया यादव की निर्मम हत्या के आरोपी सभी 25-30 पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर अविलंब जेल भेजे सरकार। मृत बेटी को मिले न्याय।”
यूपी चंदौली मृतक युवती और उसकी बहन का वीडियो आया सामने
समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा गया “यूपी में पुलिस हत्यारी बन चुकी है। निरंतर निर्दोष नागरिकों की BJP सरकार द्वारा प्रायोजित हत्या हो रही है। चंदौली में घर में घुसकर पुलिसकर्मियों द्वारा दो बेटियों की बर्बर पिटाई में एक बेटी की मृत्यु, अत्यंत दुखद। दोषी पुलिसकर्मियों पर हो हत्या का केस, मिले कठोरतम सजा।”
- पहले वीडियो में एक शख्स कहते हुए सुनाई दे रहा है जिसमें वो कह रहा है यह हमारी बड़ी बहन की हत्या पुलिसवालों ने करी है तत्काल मौके पे हमे इंसाफ (Justice) चाहिए भाई।
- दूसरे वीडियो में मृतक की बहन है जिससे एक शख्स पूंछता है क्या लेडीज पुलिस ने मारी है तो युवती कहती है लेडीज नही जेंट्स पुलिस मारी है। फिर शख्स पूंछता है तुम्हारी बहन को भी मारी है तो युवती हां में जवाब देते हुए करहाती है।
- दीपक यादव (मारी गई लड़की का भाई) वह कहता है की पुलिस आई है और दबा के मारे है और जब मैं आया तो बड़ी बहन मरी हुई पड़ी है और छोटी बहन पड़ी है। और उनके कपड़े सब फटे हुए है।
- भाई ने आगे बताते हुए कहा की पीटा भी है गलत काम भी किए है (यानी छेड़छाड़ या बलात्कार) और फांसी पर लटका दिए।
अखिलेश यादव ने भी किया ट्वीट
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा “चंदौली में दबिश के दौरान पुलिस द्वारा घर की बेटी को शारीरिक प्रताड़ना देने से हुई मौत को आत्महत्या दिखाने का आरोप बेहद गंभीर है। इसके लिए जाँच हो व दोषियों पर हत्या का मुक़दमा चले। भाजपा राज में पुलिस का राजनीतिक दुरुपयोग करने से ही यूपी पुलिस इतनी अधिक बेलगाम व क्रूर हो गयी है।”
यह भी पढ़े
- Akhilesh Yadav: लाउडस्पीकर और बुलडोजर को लेकर कसा यूपी सरकार पर तंज
- Uniform Civil Code: हिमंता बिस्वा शर्मा ने ऐसा क्या कहा जिसे मुस्लिम महिलाएं भी सुन रही
- Lock Upp: Saisha Shinde ने इस इंडियन डिजाइनर के साथ गुजारी रात और किया से.
- SSC CGL Tier 1 Answer Key 2022: जल्दी करें Pdf Download In Hindi Sarkari Result (ssc.nic.in)
- World Press Freedom Day 2022: इतिहास, महत्व और थीम