IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स का 1 मई 2022 को होने वाला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा इसलिए मैच से पहले हम आपको वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट और वहां से मौसम का हाल बताने जा रहे है। IPL 2022 (IPL 2022) के 45वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना होगा। आज हमारी टीम आपको डीसी और एलएसजी मुकाबले से जुड़ी मैच प्रिव्यू, पिच रिपोर्ट, मौसम रिपोर्ट के बारे में बताएंगे।
Wankhede Stadium pitch report In Hindi | आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट 2022 DC vs LSG
- अभी तक हुए मैचों से पिच के बारे में एक बात साफ निकलकर सामने आई है वो है इस पिच पर गेंदबाजों का बोलबाला इस पिच पर अब तक हुए सभी मैचों में तेज गेंदबाजों का अगल ही जादू रहा है।
- यह पिच वैसे तो बड़े स्कोर के लिए जानी जाती है लेकिन इस बार राजस्थान का 212 और हैदराबाद का 195 का स्कोर छोड़ दें तो बाकी सभी स्कोर छोटे रहें है।
- अब तक वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सभी मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने बाजी मारी है लेकिन कई मौकों पर बड़े स्कोर होने के कारण पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम भी जीती है।
- वानखेड़े स्टेडियम की पिच सपाट मानी जाती है और यहां बाउंड्री भी छोटी हैं इस कारण बड़े-बड़े स्कोर बनते रहते हैं।
- नई गेंद के साथ गेंदबाज है जो बल्लेबाज को सताते है और जब गेंद पुरानी हो जाती है तो गेंदबाज पर बल्लेबाज हावी हो जाते है।
LSG और DC के बीच मुकाबला आज (1 मई 2022) – पूरी जानकारी
मैच नंबर | 45 |
मैच | दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) |
दिनांक और समय | 1 मई 2022 शाम 7:30 बजे |
प्रसारण | डिज्नी हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर |
Delhi capitals के कौनसे खिलाड़ी अच्छा खेल सकते है?
दिल्ली की तरफ से अश्विन, डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ अच्छा खेल सकते है।
Lucknow Super Giants के कौनसे खिलाड़ी आज अच्छा खेल सकते है?
मनीष पांडे, दीपक हुड्डा और कुणाल पंड्या के अच्छे खेलने की उम्मीद है।