IPL 2022 KKR vs RR Match 47: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 47 वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे मैच से पहले वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट हिंदी में (In Hindi)।
वैसे तो वानखेड़े स्टेडियम बड़े-बड़े शॉट और बड़े-बड़े स्कोरो के लिए जाना जाता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यही दोहरा शतक स्कोर 235 रन का बनाया था। लेकिन हम आपको इस पिच की सभी खासियत और रिकॉर्ड्स को देखकर पिच के बारे में बताने जा रहे है।
Today Live Ipl Match Pitch Report In Hindi | Ipl 2022 Kkr vs Rr Wankhede Stadium Pitch Report
- हवा में 70% तक की नमी होने के कारण गेंदबाज के हाथ से गेंद फिसल सकती है और तेज गेंदबाजों को थोड़ी दिक्कत हवा से भी हो सकती है।
- तापमान 30 डिग्री तक रह सकता है जिसके कारण खिलाड़ी बीच बीच में पानी पीने जा सकते है और खेलने का रूटीन बिगड़ सकता है।
- इस बार लक्ष्य का पीछा करने वाली और लक्ष्य बनाने वाली टीमों ने बराबर से ही मैच जीते है शुरुआती मैचों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम और लास्ट के मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक दूसरे पर हावी रही है।
- औसत स्कोर 180 होने के कारण गेंदबाजों की थोड़ी धुनाई हो सकती है क्योंकि बाउंड्री भी थोड़ी छोटी है।
- अच्छी शुरुआत करने वाली टीमें आसानी से बड़ा लक्ष्य बना सकती है लेकिन यहां अगर आपकी टीम की पहले गेंदबाजी है तो आपको थोड़ा फायदा हो सकता है।
यह भी पढ़े
- IPL 2022, CSK vs SRH Match Highlights: ऋतुराज गायकवाड शतक से चूके
- IPL 2022 SRH vs CSK – जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी भविष्यवाणी, पिच रिपोर्ट (Prediction & Playing 11)
- IPL 2022 DC vs LSG Today Match Pitch Report – मौसम और पिच का हाल
- यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2022 नाम और रोल नंबर से डाउनलोड लिंक (upmsp.edu.in)
- Priyanka Pandit Viral MMS Video Leaked – लोगो ने यूट्यूब पर देखा और Download किया