Smartphone के Front Camera के Mega Pixels हमेशा मोबाइल के Rear Camera से कम क्यों होते है? | Amazing Facts In Hindi

आप सभी ने देखा होगा कि हमारे मोबाइल स्मार्टफोन में पीछे का कैमरा हमेशा आगे के कैमरे से ज्यादा मेगापिक्सल का होता है लेकिन कभी आपने सोचने की कोशिश की है कि ऐसा क्यों होता है अगर नहीं तो आज हम आपको यह बताने जा रहे हैं।

Smartphone megapixel Camera

Pixels किसी भी फोटो का वह छोटा सा एलिमेंट है जिससे वह फोटो मिलकर बनी होती है। भारत में ज्यादातर लोग सोचते हैं कि ज्यादा मेगापिक्सल का अर्थ है ज्यादा अच्छी पिक्चर क्वालिटी लेकिन यह नहीं होता।

ज्यादा मेगापिक्सल का अर्थ है कीजिए गए फोटो की क्रॉप या जूमिंग की क्वालिटी में ही अंतर आता है। और हम पीछे के कैमरे का इस्तेमाल दूर के फोटो लेने के लिए करते हैं और सामने के कैमरे का इस्तेमाल पास के फोटो लेने के लिए करते हैं। तो सामने से ली हुई फोटो को कोई क्यों जूम करेगा।

तो आज हमने जाना कि स्मार्टफोन के कैमरे में मेगापिक्सल पिछले कैमरे में ज्यादा क्यों होता है और सामने वाले कैमरे में कम क्यों होता है।

यह भी पढ़े

Related Posts

Vicks Vaporub अमेरिका और यूरोप में बन लेकिन भारत में बिक रहा जाने क्यों?

विक्स वेपोरब जो भारत में धड़ल्ले से बिक रही है वह अमेरिका और यूरोप के कई देशों में बैन है वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *