आज हम सभी भारतीय सरकार द्वारा चलाई गई सैन्य योजना के बारे में बात करने जा रहे है और पूरे तरीके से इस योजना के बारे में हम आज जानेंगे तो पूरा लेख जरूर पढ़े। इस अग्निवीर योजना को समझने से पहले जानते है क्या है अग्निपथ योजना?
अग्निपथ योजना क्या है? | What Is Agneepath In Hindi
भारतीय सेना जिसमे भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना में एक नई रैंक के सैनिक भर्ती किए जाएंगे उनका नाम होगा अग्निवीर साल में 50000 अग्निवीर भर्ती किए जाएंगे। जो सेना में परमानेंट ना होकर सिर्फ 4 साल अपनी सेवाएं देंगे।
अग्निवीर जो बनेंगे वो परमानेंट सैनिक बन सकते है?
हर साल भर्ती होने वाली 50,000 अग्निवीरों में से सिर्फ 25% को ही आर्मी में परमानेंट रखा जाएगा। इससे सेना में ज्यादा युवाओं को मौका मिलेगा।
लोग अग्निपथ योजना का विरोध क्यों कर रहे हैं?
सरकार का उद्देश्य रोजगार देना था लेकिन सिर्फ 25% को ही परमानेंट रखा जाएगा जिसके बाद बचे हुए 75% का क्या होगा वह तो वापिस से बेरोजगार हो जाएंगे।
अग्नि वीरों को जो 4 साल की ट्रेनिंग दी जा रही है वह व्यर्थ हो जाएगी क्योंकि जब यह फूली ट्रेंड होंगे तो इन्हें हटा दिए जाएंगे।
अग्निपथ योजना पर सरकार का क्या कहना है?
4 साल की ट्रेनिंग के बाद आप सभी बेरोजगार नहीं होंगे बल्कि आपके पास और भी रोजगार करने के ऑप्शन होंगे। आपने जो डिसिप्लिन और ट्रेनिंग ली है वह आपको आगे काम पाने में सहायता करेगी।
साथ में आर्म्ड फोर्सेज में भी उन्हें आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी और स्टेट पुलिस में अग्निवीरो को नौकरी का प्रावधान भी कई राज्य कर रहे है।
यह भी पढ़े
- अग्निपथ योजना पर आनंद महिंद्रा की ये बात किसी को अच्छी लगी तो किसी को बहुत चुभी
- टी ओ डी क्या है? Army की तैयारी कर रहे युवा क्यों इसका विरोध कर रहे हैं जानें TOD की Full Form
- Agneepath Bharti Yojana 2022: नियम, शर्तें, वेतन और आवेदन तिथि