LSG vs GT Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, Playing 11, Pitch Report, Dream11 Team In Hindi: आज 10 मई 2022 मंगलवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच आईपीएल का महा मुकाबला होने जा रहा है। आईपीएल 2022 का यह 57 व मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ सुपर जाइंटस 11 मैचों में से 8 मैच जीत कर पॉइंट टेबल पर नंबर एक पर बनी हुई है।
Fantasy Dream 11, My 11 Circle, Howzat Team Prediction In Hindi
आप नीचे दी गई टीम में से अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ी छांट सकते है। और इन खिलाड़ियों को चुने जाने का कारण भी हम आपको बताएंगे।
खिलाड़ी का नाम | भूमिका |
क्विंटन डी कॉक | विकेटकीपर/ बैटर |
लोकेश राहुल | कप्तान / बैटर |
अवेश खान | बॉलर |
दीपक हुड्डा | बैटर |
क्रुणाल पांड्या | ऑल राउंडर |
आयुष बडोनी | बैटर |
मार्कस स्टोइनिस | ऑल राउंडर |
जेसन होल्डर | ऑल राउंडर |
दुष्मंथा चमीरा | बॉलर |
मोहसिन खान | बॉलर |
हार्दिक पंड्या | ऑल राउंडर |
- क्विंटन डी कॉक:- इंग्लिश बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने में माहिर है और पिछले मैच में ही अर्धशतकीय पारी खेलकर इन्होंने टीम की जीत की ओर बढ़ाया है।
- केएल राहुल:- यह सीजन के एल राहुल के लिए बहुत अच्छा है जिसमें वह प्रदर्शन कर रहे हैं हालांकि पिछले मैच में वह अच्छा नहीं कर पाए।
- दीपक हुड्डा:- दीपक हुड्डा एक बड़ी तगड़ी बल्लेबाज माने जाते हैं और उन्होंने पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच अपने नाम करवा लिया था।
- हार्दिक पंड्या :- हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर होने के साथ-साथ एक गजब के स्ट्रेटजी बनाने वाले खिलाड़ी है उनको कब कैसी बैटिंग करनी है वे परिस्थिति के अनुसार करते है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम GT vs LSG Today Match Pitch Report In Hindi
- इस पिच पर टॉस एक निर्णायक भूमिका निभाएगा टॉस जीतकर ज्यादातर टीम ने पहले गेंदबाजी करती हैं और फिर इसको का मुकाबला करती हैं और इसमें टीमों को सफलता भी मिलती है।
- पहली पारी में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है और बल्लेबाजों को सेट होने से पहले ही परेशान करके आउट किया जा सकता है।
Latest News In Hindi
IPL 2022 GT Vs LSG Today Ipl Match weather report in Hindi
- तापमान 30 डिग्री सेल्सियस होने के आसार हैं। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बादल छाए रह सकते हैं लेकिन बारिश होने की संभावना काफी कम है।
- हवाएं चलने वाली है लेकिन हवाओं की गति तेज नही होगी।
यह भी पढ़े
- IPL 2022: MI vs KKR पिच रिपोर्ट और फैंटेसी 11 प्रिडिक्शन साथ में मौसम का हाल
- IPL 2022: SRH vs RCB Today मैच पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 प्रिडिक्शन और मौसम का हाल
- IPL 2022: कैसे ग्लेन मैक्सवेल की जिंदगी बदल गई आईपीएल से
- IPL 2022: LSG vs KKR कैसे केएल राहुल के 0 पर आउट होने के बाद पटरी पर आई लखनऊ
- IPL 2022: उमरान मलिक की गेंदबाजी की चर्चा लेकिन पर्पल कैप इस खिलाड़ी के हाथ में